कलेक्टर ने ली बैंकर जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने ली बैंकर जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक *कलेक्टर ने लघु एवं सीमांत कृषको को शीघ्र केसीसी स्वीकृति के दिये निर्देश* खैरागढ़, 10 सितम्बर 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जून 2023 तिमाही की जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। लघु एवं सीमांत कृषको को शीघ्र केसीसी स्वीकृति सहित अन्य मद्दों पर दिये निर्देश। इस दौरान आरबीआई रायपुर से एलडीओ अविनाश टोप्पो। सहित अन्य बैंकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली बैंकर जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक
*कलेक्टर ने लघु एवं सीमांत कृषको को शीघ्र केसीसी स्वीकृति के दिये निर्देश*
खैरागढ़, छुईखदान गंडई
10 सितम्बर 2023/
कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जून 2023 तिमाही की जिला सलाहकार समिति एवं
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। लघु एवं सीमांत कृषको को शीघ्र केसीसी स्वीकृति सहित अन्य मद्दों पर दिये निर्देश। इस दौरान आरबीआई रायपुर से एलडीओ अविनाश टोप्पो। सहित अन्य बैंकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सर्वप्रथम सभी बैंकों द्वारा निष्पादित वार्षिक साख योजना के अनुसार किये गये लक्ष प्राप्ति की समीक्षा की गई एवं बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात 60% किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कृषको, छात्रों एवं सभी सरकारी लाभार्थियों के खातों को तत्काल आधार सिडिंग करने हेतु सभी बेंकों को निर्देश दिये गए। सभी पात्र आवेदकों के ऋण प्रकरण शीघ्र स्वीकृत करने एवं अनावश्यक कारणो से न लौटने के निर्देश दिये गए।जिले मे पंजाब & सिंध बैंक का ऋण जमा अनुपात सबसे कम है अतः बैंक को इससे जल्द से जल्द से बाहर आने को कहा गया। साथ ही बंधन बैंक को निर्देशित किया गया की वे अपनी जमा को जिले मे प्रदर्शित करे। जिलाधीश महोदय द्वारा लघु एवं सीमांत कृषको को केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। कृषको के उपस्थिती मे उनसे आवेदन लेकर फसल बीमा पोर्टल मे कृषको की सही जानकारी दर्ज करने हेतु बैंकों को निर्देशित किया गया। आम नागरिकों के ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अनावश्यक कारणो से ऋण प्रकरण वापस न करने के निर्देश दिए गए।
मछलीपालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण को त्वरित स्वीकृत किए जाने हेतु बैंकरों को निर्देशित किया गया। शासकीय प्रायोजित योजनाए एवं अंतव्यवसायी के अंतर्गत ऋण प्रकरणो को जल्द स्वीकृत करने हेतु कहा गया। स्व सहायता समूह के खातो को तत्काल खोलने एवं क्रेडिट लिंकेज हेतु निर्देश जारी किया गया। कृषको, छात्रों एवं सभी सरकारी लाभार्थियों के खातों को सरकारी विभाग के समन्वय से तत्काल आधार सिडिंग करने हेतु सभी बेंकों को निर्देश दिये गए। अधिक से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजन के अंतर्गत पंजीयन किए जाने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया गया। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सभी पात्र बैंक खातों कों किसी एक डिजिटल प्रोडक्ट से सक्रिय करने पर चर्चा की गई। साथ ही माननीय जिलाधीश महोदय द्वारा जिले में स्थापित उद्योगों के लोन प्रकरण जिला स्तर के बैंकों के माध्यम से ही स्वीकृत किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बैठक मे आरबीआई रायपुर से एलडीओ अविनाश टोप्पो, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक नीलकंठ नंदनवार, डीआईसी से सतविंदर भाटिया, एसबीआई के मुख्या प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक गजानन धकिते सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।